मुंबई (Mumbai)। शरण शर्मा (Sharan Sharma) निर्देशित ”मिस्टर एंड मिसेज माही” (“Mr. and Mrs. Mahi”) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 31 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Rajkumar Rao and actress Janhvi Kapoor) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। दोनों की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ”मिस्टर एंड मिसेज माही” की तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई सामने आ गयी है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ”मिस्टर एंड मिसेज माही” ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.85 करोड़ रुपये हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved