मुंबई (Mumbai) वीर सावरकर (Veer Savarkar) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar)’ जल्द ही घर पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। यह फिल्म 22 मार्च को हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 28 मई को जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभाया है। डिजिटल रिलीज के बारे में रणदीप हुड्डा ने एक बयान में कहा, “मैं ज़ी 5 पर फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के विश्व डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहा हूं। भारतीय सशस्त्र क्रांति के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी पर फिल्म रिलीज करने के लिए उनकी 141वीं जयंती से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता।”
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के निर्माण के लिए निर्माताओं ने 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 31.23 करोड़ रुपये की कमाई की। एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने कहा कहा था कि इस फिल्म के निर्माण के लिए उनके पिता ने पैसे खर्च किए और मुंबई में खरीदी गई संपत्ति बेच दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved