मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (too jhoothee main makkaar) हाल ही में पर्दे पर आई है। इससे पहले रिलीज हुई फिल्मों के गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग (advance booking) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
फिल्म की शुरुआत में मिकी (Ranbir Kapoor) और डबास (अनुभव सिंह बस्सी) एक लड़के से संबंध तोड़ने की योजना बनाते हैं। फिर मिकी एक बहुत अमीर बिजनेसमैन का बेटा है। डबास उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। मिकी और डबास बिजनेस के अलावा कई लोगों के ब्रेकअप करने का भी काम करते हैं। डबास की शादी होने वाली है। श्रद्धा कपूर उर्फ टिन्नी को उनकी पत्नी की दोस्त के रूप में दिखाया गया है। मिकी और टिन्नी एक दूसरे को जानते हैं। फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है।
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में लव रंजन का निर्देशन देखने लायक है। आप को बता दे कि ये फिल्म अपने पुराने अंदाज में ही है। रणबीर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह कमाल के अभिनेता हैं। फिल्म के कुछ सीन देखने के दौरान दर्शकों को ‘ये जवानी है दीवानी’ के रणबीर कपूर की याद दिलाएगी। श्रद्धा कपूर ने अपनी बोल्डनेस और क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved