मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (too jhoothee main makkaar) होली पर्व पर 8 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर जिस दिन से रिलीज हुआ था। तभी से दर्शक इस फिल्म के लिए बेताब थे। श्रद्धा और रणबीर की ये फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग काफी तादाद में हो चुकी थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। जबकि दर्शक इन दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। फिल्म ”पठान” ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इसके बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तूफान मचाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved