उज्जैन। अवंति खण्ड के स्कंद पुराण में उल्लेखित मोक्षदायिनी शिप्रा नदी (Mokshadayini Shipra River) में इन दिनों कचरा,निर्माल्य सामग्री आदि फेली हुई है। नदी की सफाई का जिम्मा नगर निगम का है,लेकिन कोरोनाकाल में निगम अधिकारियों (Corporation officials in the Corona period) ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि सफाई का ठेका वर्षभर का रहता है। चूंकि गत वर्ष से अभी तक पर्व स्नान पर प्रशासन ने कोविड-19 के कारण प्रतिबंध लगाया हुआ है,यही कारण है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण सफाई का अभाव रहा। जबकि लाखो रूपये के सफाई के ठेके में ठेकेदार के सफाईकर्मी तथा जलकुंभी एवं कचरा हटाने के लिए 3 बोट का प्रावधान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved