img-fluid

वॉर 2 में शुरू के 15 मिनट होंगे ऐसे, फिर होगा जूनियर NTR का धमाका

July 16, 2025

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (jr ntr) की वॉर 2 (War 2) इस समय की सबसे चर्चित फिल्म है। फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दो सुपरस्टार को एक साथ एक्शन करते देखना मज़ेदार होने वाला है। इस बीच ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर का रोल छोटा होगा और वो एक एक्सटेंडेड कैमियो करने वाले हैं। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि जूनियर एनटीआर फिल्म के अंत तक ऋतिक के किरदार कबीर की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। फिल्म में उनके किरदार और स्क्रीन टाइम की जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में 15 मिनट बाद शुरू होगा असली धमाका।



जूनियर एनटीआर की एंट्री
फिल्म प्रोड्यूसर नागा वामसी ने हाल में दिए इंटरव्यू में ये साफ किया है कि वॉर 2 में जूनियर एनटीआर का रोल अंत तक है। उन्होंने कहा, “जूनियर एनटीआर फिल्म में 30-40 मिनट के लिए होंगे ये सही नहीं है।” उन्होंने बताया, “दोनों एक्टर फिल्म के अंत तक है। फिल्म शुरू होने के 15 मिनट बाद, तारक अन्ना की एंट्री होती है। दोनों के बीच एक डांस दिखाया जाएगा। ये एक पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है।” प्रोड्यूसर नागा वामसी ने ये भी कन्फर्म किया कि उन्होंने 80 करोड़ में वॉर 2 के तेलुगू डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स खरीदे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ये खरीदें हैं क्योंकि इसमें कमर्शियल एलेमेंट्स हैं।”

फिल्म रिलीज
बता दें, वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा अडवानी लीड रोल में नजर आएंगी। जून में ही फिल्म की आखिरी हिस्से की शूटिंग खत्म की गई है। अब फिल्म के रिलीज का इंतजार हो रहा है। ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में दस्तक दे रही है।

Share:

  • घायल युवक को डीसीपी ने खुद उठाया और अस्पताल पहुंचाया

    Wed Jul 16 , 2025
    इंदौर। पिछले कुछ समय से ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी (Employee) यातायात नियंंत्रण (traffic control) के साथ सडक़ पर घायल हुए लोगों को अस्पताल (hospital) पहुंचाकर उनकी जान बचा रहे हैं। कल एक कार्यक्रम से डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी और पुलिस के आईकॉन बने रंजीतसिंह लौट रहे थे। इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved