मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (jr ntr) की वॉर 2 (War 2) इस समय की सबसे चर्चित फिल्म है। फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दो सुपरस्टार को एक साथ एक्शन करते देखना मज़ेदार होने वाला है। इस बीच ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर का रोल छोटा होगा और वो एक एक्सटेंडेड कैमियो करने वाले हैं। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि जूनियर एनटीआर फिल्म के अंत तक ऋतिक के किरदार कबीर की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। फिल्म में उनके किरदार और स्क्रीन टाइम की जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में 15 मिनट बाद शुरू होगा असली धमाका।
फिल्म रिलीज
बता दें, वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा अडवानी लीड रोल में नजर आएंगी। जून में ही फिल्म की आखिरी हिस्से की शूटिंग खत्म की गई है। अब फिल्म के रिलीज का इंतजार हो रहा है। ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में दस्तक दे रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved