img-fluid

‘मैं अटल हूं’ का फर्स्ट लुक आया सामने, दमदार अंदाज में नजर आए पंकज त्रिपाठी

December 25, 2022

डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. पकंज अपने काम से किरदार में जान डाल देते हैं. इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म मैं अटल हूं काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी कवि अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म मेकर्स ने पकंज का फर्स्ट लुक्स आउट कर दिया है. जिसे देखने के बाद हर कोई एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दंग रह गया है.

आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 25 दिसंबर की जयंती मना रहा है. इसी मौके पर पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है. साथ ही बताया कि वो इस रोल को लेकर काफी एक्साइटिड हैं और ये किरदार उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल किरदार रहा है. पंकज त्रिपाणी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है.

वहीं पंकज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी के कविता की कुछ लाइनें लिखी- न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं . इसके साथ उन्होंने लिखा- अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का. भावुक हूं. कृतज्ञ हूं.


बेहद कम वक्त में इस पंकज त्रिपाठी का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है. बता दें, भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आज 98वां जन्मदिन है. आज के दिन उन्हें हर कोई याद कर रहा है. ऐसे में पंकज और मेकर्स के लिए आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता था. फैंस पंकज त्रिपाठी को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, रवि जाधव द्वारा निर्देशित और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखित, यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी. फिल्म के लिए संगीत सलीम-सुलेमान द्वारा तैयार किया जाएगा, जबकि गीत समीर के होंगे. वहीं सोनू निगम ने मोशन वीडियो के लिए अपनी आवाज दी है. भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘मैं अटल हूं’ का निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली ने किया है, जबकि इसके सह निर्माता ज़ीशान अहमद और शिव शर्मा हैं.

Share:

  • घाटी को दहलाने की साजिश नाकाम, उरी से बड़े हथियार बरामद, सेना की चौकसी से टला हमला

    Sun Dec 25 , 2022
    नई दिल्ली: इंडियन आर्मी ने घाटी को दहलाने के लिए आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. भारतीय सेना ने कश्मीर के उरी सेक्टर में बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. बारामुला में सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में बहुत कम सक्रिय आतंकवादी हैं. यह दर्शाता है कि कश्मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved