
इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसौदिया। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में परीक्षाओं का दौर जल्दी-जल्दी चल रहा है, अर्धवार्षिक परीक्षाएं पहली बार नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी और दूसरा सप्ताह खत्म होने से पहले ही परीक्षा पूरी कर ली जाएगी। इसका टाइम टेबल लोक शिक्षण संचनालय की ओर से जारी हो चुका है।
मध्य प्रदेश में इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पहली बार अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी 3 नवंबर को शुरू हो जाएगी । कक्षा नवीं-दसवीं में विज्ञान विषय का पहला प्रश्न पत्र रहेगा, यह परीक्षाएं 11 नवंबर तक जारी रहेगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। कक्षा 11 वीं 12वीं की परीक्षाएं 3 नवंबर से 13 नवंबर के बीच रहेगी। कक्षा ग्यारहवीं में पहला प्रश्न पत्र हिंदी विषय का होगा, इन दोनों कक्षाओं में परीक्षा का समय दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित रखा गया है।
इस बार परीक्षा के साथ परिणाम भी त्वरित जारी करने के निर्देश हैं विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के समक्ष 20 नवंबर तक मूल्यांकन को जाहिर करना रहेगा। 24 नवंबर को विमर्श पोर्टल पर परिणाम अपडेट किया जाना अनिवार्य किया गया है। हर बार अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर में शुरू की जाती रही है, इस बार वार्षिक परीक्षाएं समय से पहले शुरू हो जाएगा। इसी कारण अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नवंबर में कराई जा रही है।
कोर्स पूरा करने की मशक्कत
नवरात्र चल रहे हैं अब दशहरे की छुट्टियां स्कूलों में रहेंगी, इसके बाद दीपावली पर भी तकरीबन 5 से 7 दिन स्कूलों में लगातार छुट्टियों का दौर हैं, यही नहीं रविवार और अन्य छुट्टियां भी तकरीबन 10 दिनों की और रहेंगी । ऐसे में स्कूलों में एक महीना पहले कोर्स को पूरा करने की चुनौती शिक्षकों के साथ बनी हुई है। इंदौर जिले में त्रैमासिक परीक्षाएं भी आधे-अधूरे कोर्स के साथ विद्यार्थियों ने दी थी।
प्री बोर्ड परीक्षा पर संशय..!
कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी के लिए प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार प्री बोर्ड परीक्षा पर संशय इसलिए बना हुआ हैं, क्योंकि फरवरी के पहले सप्ताह में मुख्य परीक्षा शुरू हो जाएगी तो विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। इसलिए प्री बोर्ड परीक्षा की संभावनाएं न्यूनतम हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved