
विदिशा। बुधवार को अक्षय नवमी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गई। इस अवसर पर मंदिर की ध्वजा की परिक्रमा यात्रा निकाली गई। जो शहर के मंदिरों से होती हुई उदयगिरि की परिक्रमा करते हुए वापस रामलीला पहुंचेगी। जहां पर सामूहिक आरती के बाद समापन हुआ। भक्तों द्वारा हाथों में ध्वजा लिए उदयगिरि की परिक्रमा पूरे उत्साह के साथ की जा रही थी। अक्षय नवमी के अवसर पर प्राचीन मंदिरों के ध्वजा की यात्रा निकाली गई। इस दौरान चौपड़ा स्थित विश्वनाथपुरम से पूजा आरती के साथ मंदिरों के ध्वज उदयगिरी परिक्रमा के लिए रवाना हुए। ध्वज रामघाट, कालिदास बांध, उदयगिरी होते हुए नृसिंह शिला, गणेशपुरा, जटाशंकर आदि होते हुए शाम को चरणतीर्थ होते हुए रामलीला परिसर पहुंचे। बेतवा उत्थान समिति ने पौधे रौपे।
जन अभियान समन्वय पूजा श्रीवास्तव ने विगत कई वर्षों से निरंतर चल रहे श्रमदान कार्य की प्रसंशा की। अतुल शाह ने अधिक पौधे लगाए जाने की बात कही। सचिव केएन गुप्ता, संचालक हितेन्द्र सिंह रघुवंशी, शिव कुमार तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रमदान प्रभारी नीलकंठ पंडित रवि शर्मा, राकेश वैद्य, विनय जैन मित्र, संतोष विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, बद्री साहू, हेमंत शर्मा, मुन्ना जौहर, सत्यनारायण कुशवाह, राहुल दांगी, संतोष कुशवाह छोटेलाल कुशवाह, शंकर तलरेजा आदि नियमित श्रमदानी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved