img-fluid

पुतिन के अंदर धधक रही है बदले की ज्वाला… ऐसे यूक्रेन में मचेगी तबाही

June 04, 2025

डेस्क: यूक्रेन (Ukraine) के लगातार हमलों के बाद रूस (Russian) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) बेहद गुस्से में हैं और यूक्रेन पर रूस में बड़े हमले की तैयारी भी शुरू हो गई है. प्रतिशोध के इस एक्शन की शुरुआत भी हो चुकी है, यूक्रेन पर रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) से हमला किया. रूस ने यूक्रेन के ओडेसा समेत कई शहरों पर ड्रोन (Drone) से हमलों की शुरुआत कर दी है. माना जा रहा है कि पुतिन पूरी प्लानिंग के साथ इस बार जेलेंस्की के हौसले को तोड़ने वाला प्रहार करने जा रहे हैं. रूस अपने तमाम बॉम्बर और एयरबेस का बदला लेना और यूक्रेनी वायुसेना और उसके ठिकानों पर घातक मिसाइलों से हमले होंगे.

रूस का इंतकाम कैसा होगा, कितना विध्वंस्क होगा, कितनी तबाही मचेगी? इसका ट्रेलर मंगलवार को सामने आ चुका है. मंगलवार को रूस के किसी एयरबेस एक मिग-31 ने टेक ऑफ किया. सुपरसोनिक रफ्तार से उड़ने वाले इस विमान से अचानक फायर हुई एक हाइपरसोनिक मिसाइल और यूक्रेन का एक शहर दहल उठा. मिसाइल यूक्रेन के मिकोलेव में गिरी, धमाके के बाद से मिकोलेव में अंधेरा छा गया. एयर डिफेंस हाइपरसोनिक रफ्तार के आगे नाकाम रहे.

रूसी एयरबेस पर इस हमले का इंतकाम कैसा होने वाला है इसका अंदाजा मिल चुका है. माना जा रहा है कि ये रूस का टेस्ट फायर था. रूस ने पहले यूक्रेन के हवाई कवच का टेस्ट लिया है ताकि फाइनल प्रहार के दौरान नाकामी की कोई गुंजाइश न रहे. तमाम खुफिया रिपोर्ट एक तरह की हैं, लेकिन माना जा रहा है कि रूस एयरबेस का बदला एयरबेस जला कर लेगा. रूस बॉम्बर का बदला यूक्रेन के F-16 और मिराज विमानों को जला कर लेगा, लेकिन सबसे बड़ी सजा देने की तैयारी इस बार जेलेंस्की के लिए हो सकती है इसलिए रूस के टारगेट पर यूक्रेन के 2 शहर हो सकते हैं, जिसमें पहला नाम कीव का है और दूसरा जेलेंस्की का होम टाउन क्रिवी रिह. रूस को बड़ा नुकसान पहुंचा है इसलिए ओडेसा फिर टारगेट पर है.


ओडेसा में रूस के ड्रोन से लगातार हमले हो रहे हैं. यूक्रेन के कई और शहरों को दहलाया गया है. यूक्रेन के चेर्निहीव पर लगातार हमले हुए हैं. स्कूल, अपार्टमेंट और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. खारकीव में भी रूस के लगातार हमले हो रहे हैं. रूस के एयरबेस पर हमले के बाद से यूक्रेन में हाई अलर्ट है. मंगलवार को भी यूक्रेन में सायरन बजते रहे. लोग अंडरग्राउंड ठिकानों से बाहर नहीं निकल सके हैं. यूक्रेन के तमाम विमानों को स्टैंड बाय रखा गया है ताकि रूस का हमला होते ही विमानों को हवा में ले जाकर बचाने की कोशिश है.

रूस से बड़े हमले की आशंका में यूक्रेन की सेना और आम लोग भी अलर्ट हैं. F-16 फाइटर जेट से हवा में निगरानी की जा रही है. मिराज-2000 विमानों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. F-16 और मिराज एयर टू एयर मिसाइल से लैस हैं और रूसी मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट करने के लिए तैयार हैं. सभी एयर डिफेंस अलर्ट पर रखे गए हैं ताकि हमले से मुकाबला किया जा सके. रडार से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि यूक्रेन को रूसी मिसाइलों से बचाया जा सके. NATO से भी यूक्रेन को मदद मिल रही है. कई देशों की सैटेलाइट से रूस पर नजर रखी जा रही है और हर खुफिया जानकारी यूक्रेन तक पहुंचाई जा रही है.

रूसी बॉम्बर्स के पोजीशन पर भी निगरानी रखी जा रही है. जेलेंस्की के मुताबिक, रूस में हुए इस हमले को कामयाब बनाने के लिए डेढ़ साल का वक्त लगा. यही वजह है कि रूस तुरंत पलटवार करने की जगह प्लानिंग के साथ प्रहार करने की नीति पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 48 घंटे में पुतिन ने कई बार बैठक की है. पुतिन तीनों सेना के कमांडर से मिल चुके. न्यूक्लियर फोर्स के चीफ से पुतिन की मुलाकात हुई. इस्तांबुल में वार्ता विफल होने के बाद रूस यूक्रेन को लेकर बड़ी प्लानिंग तैयार कर चुके हैं.

एक्सर्ट्स के मुताबिक, हमले का पहला चरण यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, हथियार डिपो, सप्लाई लाइन पर होगा. दूसरे चरण में यूक्रेन में ब्लैकआउट की कोशिश होगी, जिसके तरह पावर सप्लाई पर हमला हो सकता है. तीसरे चरण में यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर पूरी तरह से कब्जा करने का प्लान है. दावा किया जा रहा है कि पुतिन इस बार सिर्फ यूक्रेन में महाविध्वंस के लिए हमला नहीं करेंगे.

इस बार कोशिश यूक्रेन को लाचार बनाने की होगी इसलिए बारूद बरसाने के साथ रणनीति बनाने पर भी काम चल रहा है. फिलहाल दावा किया जा रहा है कि रूस अपनी ताकतवर मिसाइलों का इस्तेमाल करेगा, ताकि यूक्रेनी एयर डिफेंस नाकाम हों और यूक्रेन के तमाम टारगेट नष्ट कर दिए जाएं. अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के बाद से यूक्रेन में हाई अलर्ट है क्योंकि रिपोर्ट मिली है कि यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी चल रही है.

रूस की मिसाइलें तैनात हो चुकी हैं. साथ ही अब यूक्रेन पर परमाणु हमले का भी खतरा है. रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन में लगातार मीटिंग हो रही है. यूक्रेन पर 2 तरफ से हमले की तैयारी है. रूस हवा और समुद्र से हमले की तैयारी में है. यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हमले का डर है. रूस यूक्रेन के एयरबेस को टारगेट कर सकता है. यूक्रेनी सैन्य ठिकाने भी टारगेट किए जा सकते हैं.

Share:

  • विराट कोहली से हार गईं प्रीति जिंटा, 183 करोड़ भी नहीं आए काम

    Wed Jun 4 , 2025
    डेस्क: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और भावनाओं से भरपूर रहा. एक ओर थी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में आत्मविश्वास से लबरेज़ टीम, और दूसरी ओर पंजाब किंग्स (PBKS) प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली टीम, जो पहली बार खिताब की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved