img-fluid

मेट्रो स्टेशन से बस टर्मिनल को जोडऩे वाला फुट ओवरब्रिज भी लगभग तैयार

February 14, 2025

इंदौर। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने कल मेट्रो प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। सुपर कॉरिडोर स्टेशन से लेकर मालवीय नगर चौराहा तक बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का अवलोकन करने के साथ मेट्रो स्टेशन से बस टर्मिनल को जोडऩे वाले फुट ओवरब्रिज को भी देखा, जिसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है। दूसरी तरफ प्राधिकरण ने भी इस बस स्टैंड के संचालन की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू किया है।आज-कल में संचालन के टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे।

एमआर-10 पर ग्राम कुमेर्डी में प्राधिकरण ने 100 करोड़ रुपए की लागत से यह आईएसबीटी निर्मित किया है, जिसका निर्माण कार्य तो पूरा हो चुका है, वहीं अब संचालन के लिए उपयुक्त एजेंसी तलाशी जा रही है, जिसके टेंडर प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक आज-कल में जारी कर दिए जाएंगे। शुरुआत में कुछ समय ठेकेदार फर्म द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि यह बस टर्मिनल सीधे मेट्रो स्टेशन से भी जुड़ा रहेगा और फुट ओवरब्रिज के माध्यम से यात्री आसानी से आवागमन कर सकेंगे। बस टर्मिनल के सामने ही मेट्रो का स्टेशन निर्मित किया गया है और आपस में जोडऩे के लिए फुट ओवरब्रिज भी लगभग तैयार हो गया है। इस ओवरब्रिज का निर्माण मेट्रो कॉर्पोरेशन द्वारा ही कराया जा रहा है। लिहाजा कल उसके प्रबंध संचालक ने इसका भी अवलोकन किया। लगभग 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अभी मेट्रो के व्यवसायिक संचालन की तैयारी भी की जा रही है और दिल्ली से आई टीम ने सुरक्षा से संबंधित ऑडिट कार्य भी कर लिया है। उसकी रिपोर्ट हालांकि अभी नहीं सौंपी है। कल के दौरे में मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


प्रबंध संचालक के समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण शोभित टंडन निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक (सिविल एलेवेटड), श्री अजय कुमार महाप्रबंधक (सिविल अन्डरग्राउन्ड), के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रबंध संचालक द्वारा सुपर कोरिडोर 02 स्टेशन से स्थल निरीक्षण की शुरुआत करते हुए मालवीय नगर चौराहा स्टेशन तक चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया जिसमे सिविल तथा सिस्टम इत्यादि की प्रगति संबंधी कार्यों की जानकारी ली। प्रबंध संचालक द्वारा प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कॉन्ट्रैक्टरों को आपसी सामंजस्य से तय समय मे प्रयोरिटी कॉरीडोर पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अभी गांधी नगर स्टेशन से लेकर रोबोट चौराहा तक 17 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो कॉर्पोरेशन द्वारा काम किया जा रहा है और उसके बाद खजराना चौराहा तक भी तैयारी शुरू कर दी है। उसके बाद अंडरग्राउंड रुट को लेकर अभी भी उलझन कायम है। हालांकि मेट्रो कॉर्पोरेशन ने उसके टेंडर भी बुला लिए हैं, जिसमें 6 जानी-मानी कम्पनियों ने हिस्सा लिया है।

Share:

  • इंदौर: डेटिंग ऐप पर युवती ने युवक से की दोस्ती, मिलने बुलाया और कर दी लूट... तीन आरोपी गिरफ्तार

    Fri Feb 14 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) में डेटिंग एप्प (Dating App) और युवतियों से दोस्ती (Friendship) करने के मामले में अब ठगी की वारदात सामने आ रही है। डेटिंग एप के जरिये ठगी (Fraud) की वारदात से कई लोग इस जाल में फस रहे है, इंदौर में भी ऐसे मामले सामने आये है। जहा एरोड्रम थाना क्षेत्र में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved