img-fluid

महू के जंगलों से वन विभाग ने सात संदिग्ध शिकारियों को पकड़ा

December 09, 2025

  • 5 कारतूस, पिस्टल और तलवार के साथ आज रात को
  • संदिग्धों में एक नाबालिग भी शामिल

इंदौर। सोमवार की रात को लगभग 8 .30 बजे महू सर्कल (Mhow Circle) के जंगलों (forest) में से वन विभाग (forest department) की टीम ने सात संदिग्ध (seven suspected) शिकारियों को हथियारों के साथ पकड़ा है ।


महू वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ सन्दिग्ध हथियार लेकर महू सर्कल के जंगलों में घूम रहे हैं। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मलेंडी इलाके के नांदिवार गांव के जंगलो में पहुंची तो खबर सही निकली। मौके से संदिग्ध शिकारियों को पकड़ कर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 1 तलवार 1 पिस्टल सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़ाए सभी संदिग्ध आरोपी महू तहसील के आमाचन्दन के पास कटकट खेड़ी और एक मलेंडी गांव का बताया जा रहा है जो कि नाबालिग है। इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह शिकार करने नहीं, बल्कि उनके पुरखों द्वारा जमीन में गाढ़ा गया सोना निकालने के लिए निकले थे। सभी आरोपियों से महू पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। वन विभाग के अनुसार पकड़ाए गए संदिग्ध आरोपियों के नाम , देवकरण पिता मदनलाल, विकास पिता मदनलाल, मोहित शेखर पिता भगवान, विसाप्रेम पिता सागर एवं रवि पिता केदार बताये जा रहे है। खबर लिखे जाने तक बाकि के साथ पूछताछ जारी है । घटना के संबंध में वन विभाग द्वारा प्रारंभिक अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा समय-समय पर रात्रि गश्त कर अपराधियो की धरपकड़ की जाती है।

Share:

  • सिंहस्थ के पहले नहीं चल सकेगी उज्जैन तक मेट्रो

    Tue Dec 9 , 2025
    12 हजार करोड़ खर्च, 45 किलोमीटर की दूरी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार, इसी माह होगा भोपाल में प्रजेंटेशन, सिंहस्थ समाप्त होते ही शुरू करेंगे काम इन्दौर। उज्जैन (Ujjain) में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ (Simhastha) में भाग लेने के लिए आने वाले श्रद्धालु इंदौर (Indore) से उज्जैन तक मेट्रो ट्रेन से नहीं जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved