img-fluid

तेंदुए पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने कैमरे लगाए

July 28, 2025

  • पाताल पानी के जंगलों में बछड़े का शिकार करने वाले
  • बुरखेड़ी गांव के किसान का था बछड़ा

इंदौर। महू के पातालपानी के जंगलों में तेंदुए ने जहां बछड़े का शिकार किया था, उस इलाके में वन विभाग ने तेंदुए की निगरानी के लिए नाइट विजन मोशन सेंसर कैमरे लगा दिए हैं। तेंदुए ने जिस बछड़े का शिकार किया, वह बुरखेड़ी गांव निवासी किसान दिनेश यादव का है। कल रविवार को लगभग 10 बजे महू वन विभाग के अधिकारियों को खबर मिली कि पातालपानी के जंगलों में बुरखेड़ी इलाके में तेंदुए ने गाय के बछड़े का शिकार किया है। अधिकारियों की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा वहां मृत बछड़ा पड़ा था, जिसका एक बड़ा हिस्सा तेंदुआ खा चुका था। इसके बाद वन विभाग को मौके पर जानकारी मिली कि मृत बछड़ा जंगल से लगे बुरखेड़ी गांव के किसान का है। जिसकी उम्र 2 से ज्यादा है। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए पातालपानी के जंगलों में नाइट विजन मोशन सेंसर कैमरे लगा दिए।


सरसराहट होते ही एक्टिव हो जाते हैं मोशन सेंसर कैमरे
यह हाईटेक कैमरे इतने सेंसेटिव होते हैं कि थोड़ी सी सरसराहट या पत्ता खडक़ने पर रात में भी एक्टिव हो जाते हैं। इनके फोकस में जो भी जीव या अन्य आता है, वह कैमरे में कैद होता चला जाता है।

किसान को मुआवजा मिलेगा
महू वन विभाग के फारेस्ट रेंजर का कहना है कि विभागीय कार्रवाई के बाद शिकार हुए बछड़े के मालिक किसान को नियम अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Share:

  • 'मिस्टर सदन है ये... स्थगित कर दूंगा', ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले किस पर भड़क गए स्पीकर बिरला

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्ली: संसद (Parliament) में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा से पहले विपक्ष (Opposition) ने बेल में आकर हंगामा किया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि आप सब ने सर्वसम्मति (Unanimous) से चर्चा कराने के लिए कहा था. सीट से उठकर बेल में आकर कुछ भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved