
ऋषिकेश। ऋषिकेश (Rishikesh) में जंगल की जमीन (Forest Land) के दौरान पुलिस (Police) पर पथराव (Stone Throwing) के बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया है। पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने भीड़ को भड़काया है।
ऋषिकेश में वन विभाग की गुमानीवाला और शिवाजी नगर क्षेत्र में खाली पड़ी वन भूमि के चिन्हीकरण की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान कार्रवाई से नाराज लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। ट्रेनों को रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस के साथ प्रशासन की टीम ने लोगों को समझने की कोशिश की तभी भीड़ से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया और देखते ही देखते पथराव होने से स्थिति गंभीर हो गई।
बचाव में पुलिस और दूसरे सुरक्षा कर्मी पीछे हटे और लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की लेकिन भीड़ मौके पर डटी रही। मौके पर पीएसी की टीम को बुलाया गया। देर रात तक पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर टिके रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved