
डेस्क: बीजेपी (BJP) की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) को कोर्ट (Court) ने 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट मामले (Malegaon Bomb Blast Case) से बरी कर दिया. बरी हो जाने के बाद शनिवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि कोर्ट के इस फैसले से भगवा, हिंदुत्व और सनातन की विजय हुई और भगवा को आतंकवाद कहने वालों का मूंह काला हुआ है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 17 साल पहले हुए बम धमाके मामले में कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया. NIA स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस मामले के सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है. इस बम धमाके के मामले में बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा को मुख्य आरोपी माना जा रहा था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है.
कोर्ट द्वारा बरी होने के बाद शनिवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी विधर्मियों का मुंह काला हो गया. उन्होंने कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि भगवा ,हिंदुत्व और सनातन की विजय पर समस्त सनातनियों और देशभक्तों का बोलबाला होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved