
जबलपुर। शहपुरा थानातंर्गत नटवारा में एक युवक ने एक अपचारी बालक के साथ मिलकर एक 16 वर्षीय किशोरी से दोस्ती की फिर घूमने फिरने के बहाने उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने ब्लैकमेल करते हुए किशोरी के साथ दुराचार किया। आरोपियों के ब्लैकमेलिंग व शरीरिक शोषण से परेशान पीडि़ता ने अपनी आपबीती परिजनों को बतायी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि नटवारा निवासी 16 वर्षीय पीडि़ता से गांव के ही 22 वर्षीय संजू नामक युवक ने एक अपचारी बालक के साथ मिलकर दोस्ती की और उसके बाद किशोरी को अपने झांसे में लेकर उसके साथ मोबाईल पर कुछ तस्वीरें खींच ली। इसके बाद दोनों आरोपी पीडि़ता को फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगे और उसका शरीरिक शोषण करने लगे। आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर पीडि़ता ने अपनी आपबीती परिजनों को बतायी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved