
वाशिंगटन। अमेरिकी (America) विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बुधवार को व्हाइट हाउस में एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में ट्रंप जंग के बाद गाजा (Gaza) के प्रबंधन को लेकर व्यापक योजना (Comprehensive Plan) पर चर्चा करेंगे, टाइम्स ऑफ इजराइल ने फॉक्स न्यूज के हवाले से इसे रिपोर्ट किया है। यह पहली बार है जब विटकॉफ ने जंग के बाद के प्रबंधन को लेकर अमेरिकी योजना के अस्तित्व का खुलासा किया है।
विटकॉफ ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में बिना विस्तार से बताए कहा, “बहुत से लोग देखेंगे कि यह कितनी मजबूत और नेकनीयत है, और यह राष्ट्रपति ट्रंप के मानवीय उद्देश्यों को दर्शाती है।” विटकॉफ ने युद्धविराम समझौते पर ट्रंप प्रशासन की आधिकारिक स्थिति को भी दोहराया।
हाल ही में अमेरिका के ट्रंप ने बड़ा बयान भी दिया था। ट्रंप ने गाजा में इजरायल के हमलों का बचाव किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि गाजा में इजरायल के हमले नरसंहार नहीं हैं। ट्रंप ने कहा था कि सात अक्तूबर 2023 को इजरायल में बहुत बुरा हुआ था। हमास के आतंकियों ने वहां तबाही मचा दी थी और उसी के नतीजे में गाजा में जंग हो रही है।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर 2023 से गाजा पर इजरायल के विनाशकारी हमले में 62,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और तबरीबन डेढ़ लाख लोग घायल हुए हैं। गाजा में भुखमरी का संकट भी पैदा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय अदालतों में इजरायल पर नरसंहार और युद्ध अपराधों के आरोप लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved