बैतूल। शहरवासियों की प्यास बुझाने (quench the thirst of the townspeople) के लिए नगर पालिका के द्वारा बनाया गया ताप्ती नदी पर बैराज नदी में आई तेज बाढ़ की वजह से ऊफान पर आ गई। पानी का वेग इतनी अधिक तीव्र था कि बैराज (barrage) के किनारे बनाई गई ग्रेबियन वॉल एक बार फिर ढह गई है। इसके साथ ही किनारे के खेत के किसान की फसल सहित जमीन भी बह गई है।
नदी में आई बाढ़ की वजह से यह हिस्सा पुन: बह गया है।
ताप्ती में आई बाढ़ की वजह से नदी के पास के किसान सुभाष बडौदे के खेत बुरी तरह कटाव से हो गया है और फसल भी बह गई है। गौरतलब हो कि चंदोरा और पारसडोह से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, इसके अलावा मूसलाधार हो रही बारिश से ताप्ती नदी उफान पर आने से ग्रेबियन वाल बह गई। किसान सुभाष बडौदे ने जिला कलेक्टर से जांच कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved