img-fluid

इस्कॉन मंदिर के सामने लंबे समय से चल रहा था धनाढ्यों का जुआ

January 17, 2022

  • शराब की बोतलें तथा डेढ़ लाख नगदी भी मिले-महिलाओं के होने की भी खबर लेकिन पुलिस ने किया इंकार

उज्जैन। कल पुलिस ने इस्कॉन मंदिर के सामने एक मकान पर छापा मारकर वहाँ नजारा देखा तो चौंक गई। वहाँ एक दर्जन महंगी शराब के बोतलें थी तथा 10 से अधिक लोग जुआ खेल रहे थे जिसमें मंडी से जुड़े लोग भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वहाँ कुछ महिलाएं भी थी लेकिन पुलिस ने इससे इन्कार किया है। माधवनगर थाना पुलिस ने कल रात मुखबिर की सूचना के बाद इस्कॉन मंदिर के सामने स्थित एक मकान पर दबिश दी लेकिन उक्त मकान के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और आवाज देने के बाद भी ताला नहीं खुला तो पुलिस ने ताला तोड़ा और मकान में प्रवेश किया। मकान में घुसने के बाद अंदर का नजारा देख पुलिस चौंक गई। अंदर 10 से ज्यादा लोग वहाँ बैठकर जुआ खेल रहे थे और महंगी शराब की बोतलें रखी हुई थीं।


पुलिस को वहाँ देख कर जुआ खेलने वालों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि मौके से डेढ़ लाख रुपए और 11 मोबाईल भी जब्त हुए हैं। पकड़ाए आरोपियों में सभी धनाढ्य वर्ग के लोग हैं और उनमें से कुछ मंडी से जुड़े लोग भी हैं। बताया जा रहा है कि वहाँ पर महिलाएं होने की भी सूचना मिली थी लेकिन पुलिस इस बात से साफ इन्कार कर कर रही है। पुलिस पकड़ाए सभी लोगों को लेकर थाने पहुँच गई थी। बताया जा रहा है कि उक्त मकान महाश्वेतानगर निवासी जीतू मूलचंदानी का है और वह लंबे समय से यहाँ जुआघर चलवा रहा था।

डराने के लिए डाबरमेन कुत्ता गेट पर बांध रखा था
पुलिस ने बताया कि आरोपी जीतू ने मकान में कोई घुस न सके, इसके लिए गेट पर डाबर मेन कुत्ता बांध रखा था और पुलिस के पहुंचने पर उक्त कुत्ता काफी देर तक भौंकता रहा और दरवाजे तोडऩे तथा अंदर घुसने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। आरोपी जीतू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share:

  • बीती रात उज्जैन बना कश्मीर, बर्फीली ठंड चुभती रही

    Mon Jan 17 , 2022
    कई जगह लोग अलावा जलाते देखे गए-रात 8 बजे बाद सड़कों पर हुआ सन्नाटा-मौसम विभाग की चेतावनी उज्जैन। पिछले दो दिनों से कोहरे की चादर पूरा शहर सिमटा हुआ है। देर तक बादल भी छा रहे हैं, इससे ठंड और बढ़ गई है। पिछले 10 दिनोंं से उज्जैन शहर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved