img-fluid

मासूम की मासूमियत पर भारी पड़ा खेल: दुपट्टा बना फांसी का फंदा, MP में दर्दनाक हादसा

August 26, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले(Morena district of Madhya Pradesh) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र(Civil Line Police Station Area) की सविता पुरा बस्ती(Savita Pura Basti) में 13 साल की बच्ची की फांसी से मौत(Death by hanging) हो गई। मृतिका पुलिस एसआई मुंशीलाल आदिवासी की भतीजी थी।वह खेलते समय अपने दुपट्टे से फांसी पर झूल गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग का नाम तनवी था उसके पिता सुरेंद्र आदिवासी की कैंसर से आठ साल पहले मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद उसकी मां भी उसे छोड़कर चली गई और वापस नहीं लौटी। तब से मृतिका अपने ताऊ मुंशीलाल आदिवासी के पास ही रह रही थी।


ताऊ मुंशीलाल जो भिंड जिले के लहार थाने में एसआई हैं, उन्होंने बताया कि तनवी पैदा होने के बाद से ही मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी। उसे पैसों की पहचान नहीं होती थी और स्कूल में दाखिला होने के बाद भी वह पढ़ाई नहीं करती थी। उसकी बड़ी बहन ही घर पर पढ़ाने की कोशिश करती थी। मुंशीलाल ने कहा, उसकी मां आज तक वापस नहीं लौटी तो मुझे इसकी शादी की भी चिंता रहती थी।

मृतिका अपने ताऊ के मकान के ग्राउंड फ्लोर पर खेल रही थी। उसकी ताई ने उसे कहा था कि खेल खत्म होने के बाद फर्श साफ करना। उस समय उसके गले में एक फटा हुआ दुपट्टा था। खेलते खेलते कब दुपट्टा फंदे में बदल गया, यह किसी को पता नहीं चला।दम घुटने से उसकी मौत हो गई। सिविल लाइन टीआई दर्शन शुक्ला ने बताया मृतिका महज 13 साल की थी। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी। घरवालों ने उसे जमीन पर लिटाया हुआ था और गले में फटा दुपट्टा लगा हुआ था। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया था।मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला क्या है।

Share:

  • सावधान! मॉनसून अभी और होगा उग्र, भारी बारिश और आंधी-तूफान आने की चेतावनी

    Tue Aug 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश(heavy rain) और आंधी-तूफान(Thunderstorm) की चेतावनी जारी(Warning issued) की है। मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के पास है। पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवाओं का चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved