img-fluid

एमजी रोड में कार से 7 लाख उड़ाने वाले गिरोह ने एमआईजी में भी उड़ाए 9 लाख

August 01, 2025

इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र में कार से 7 लाख उड़ाने की घटना के बाद ऐसी ही एक घटना एमआईजी थाना क्षेत्र में भी सामने आई है। इसमें कार से 9 लाख रुपए उड़ाए गए है। पुलिस को अंदेशा है कि यह वारदात भी साउथ के उसी गिरोह ने की है, जिसकी तलाश में एमजी रोड पुलिस लगी हुई है। लगभग चार माह पहले शाजापुर के दो किसान प्रवीण और गोविंद पाटीदार कार से आलू की फसल बेचने के लिए इंदौर की चोइथराम मंडी आए थे। फसल बेचने के बाद वे जब वापस कार से शाजापुर जा रहे थे, इस दौरान किसी काम से एमजी रोड पर एक दुकान पर गए थे। इस दौरान उनकी कार से अज्ञात बदमाशों ने फसल के मिले 7 लाख रुपए उड़ा दिए थे। इस मामले में एमजी रोड पुलिस ने फुटेज के आधार पर तमिलनाडु की गैंग को चिन्हित किया था। पुलिस की टीम वहां गई थी और छह आरोपियों के आधार कार्ड लेकर आई थी, लेकिन वे सभी फरार हैं।


इस गांव में डेरे में रहने वाले सभी लोग इसी तरह की वारदातें करते हैं। दो दिन पहले फिर एमआईजी थाना क्षेत्र में एबी रोड पर स्थित एक कार शो रूम के बाहर रोहित पंवार निवासी गोल्ड सिटी की कार से 9 लाख रुपए उड़ा दिए। मामले की रिपोर्ट एमआईजी थाने में दर्ज हुई है। इस संबंध में एडीसीपी अमरेंद्रसिंह का कहना है कि आशंका है कि ये दोनों वारदातें एक ही गिरोह ने की है। इसके चलते उनकी तलाश में एक बार फिर टीम तमिलनाडु भेजी जाएगी। इसके अलावा इंडस्ट्री हाउस के पास कार का कांच बजाकर महंगा मोबाइल उड़ाने की वारदात में भी पुलिस को इसी गिरोह पर शक है। यह गिरोह देशभर में वारदातें करता है। ये कांच का शीशा बजाकर, मैला फेंककर और कार से सामान उड़ाने में माहिर गिरोह है।

Share:

  • हाईकोर्ट परिसर में चंदन के पेड़ को दोबारा लगाएगा वन विभाग

    Fri Aug 1 , 2025
    बारिश के चलते गिरे पेड़ को फिर से मिलेगी नई जिंदगी 20 साल से ज्यादा पुराना है सफेद चंदन का पेड़ इंदौर। बारिश और हवा के चलते हाईकोर्ट परिसर में चंदन का पेड़ गिर गया था। वन विभाग की टीम नगर निगम के सहयोग से गिरे पेड़ की डालियां, शाखाएं और टहनिया छंटवाने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved