
भोपाल। पिछले साल भाजपा से निष्कासित हो चुके पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह पर युवती ने जबलपुर पुलिस में गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने कहा है कि कुशवाह ने उससे 3 साल पहले शादी की, लेकिन वह समाज के सामने नहीं आया। वह उसे नेता और अफसरों के आगे परोसना चाहता था। अब वह आरोप वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। जिससे उसे विधानसभा का टिकट मिल जाए। हालांकि कुशवाह ने कहा कि महिला ब्लेकमेलर है। उसने अपने साथियों के साथ 1 करोड़ की अड़ी डाली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved