
भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली एक युवती ने पिता की मौत से दुखी होकर खुद पर केरोसिन ऑयल डालकर आग लगा ली। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कविता सोनी पुत्री गिरजाशंकर सोनी (28) सर्वधर्म कालोनी बी सेक्टर कोलार रोड पर रहती थी। मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे कविता ने घर के किचन में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका के पिता जिला पुलिस बल राजगढ़ में हेड कांस्टेबल थे, जिनका जनवरी 2019 में हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था। कविता अपने पिता की इकलौती बेटी थी और उन्हें बहुत चाहती थी। पिता की मृत्यु के बाद वह लगातार काफ ी सदमे में रहने लगी थी। परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे। कविता का एक भाई धर्मेंद्र सोनी 25वीं बटालियन में आरक्षक है, जबकि दूसरा भाई हेमेंद्र सोनी अभी पढ़ाई कर रहा है। कविता ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved