img-fluid

युवती ने किराये पर लिया कैमरा अब मोबाईल किया बंद

October 11, 2021

  • केंट थाने में पीडि़त छात्र ने दर्ज करायी शिकायत

जबलपुर। एक कॉलेज के छात्र ने अपनी पॉकिट मनी निकालने के लिये एक महंगा कैमरा खरीदा और उसे किराये पर चलाने लगा। जिस पर एक युवती ने छात्र से तीन घंटे के लिये पांच सौ रुपयें में कैमरा किराये पर लिया, उसके बाद उसे वापस नहीं किया, इतना ही नहीं युवती ने अपना मोबाईल भी बंद कर लिया। जिस पर पीडि़त ने मामले की शिकायत केंट थाने में दर्ज करायी है।



पुलिस ने बताया कि सदर मलिक कम्पाउंड निवासी 18 वर्षीय शुभम उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह जीएस कालेज में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसने अपने व्यक्तिगत उयोग के लिये एक डीएसएलआर कैमरा साढ़े 37 हजार रुपये का खरीदा था, जिस पर साढ़े सात हजार रुपये का एक लैंस लगा हुआ था। वह अपना कैमरा किराये पर चलाता था और कई लोगों ने उससे कैमरा किराये पर लिया था। एक दिन उसके पास सोनाली मरावी नामक युवती का फोन आया, जिसने उससे कैमरा किराये पर मांगा। तीन घंटे के लिये पांच सौ रुपये में सौदा तय हुआ था, जिस पर बतौर एडवांस युवती ने ढाई सौ रुपये दिये थे। इसके बाद समय गुजर गया, लेकिन उसका कैमरा वापस नहीं किया गया। मोबाईल पर उक्त युवती टालमटोली करने लगी और उसके बाद अपना मोबाईल बंद कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवती की पतासाजी शुरु कर दी है।

Share:

  • मोटर साइकिल की टक्कर से साइकिल सवार घायल

    Mon Oct 11 , 2021
    जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत चुंगीनाका के समीप मजदूरी कर लौट रहे साइकिल सवार दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आ गई, जिन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि गोहलपुर मनमोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved