
इंदौर। बारिश की संभावना के चलते एक निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल की खुली छत पर तिरपाल ढंक रहे थे। इसी बीच खेल रही एक बच्ची तिरपाल में कूदी और नीचे आ गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। 2 साल की नम्रता पिता कालू निवासी ट्रेजर टाउन को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। नम्रता के पिता ट्रेजर टाउन में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं। परिजन ने बताया कि कल रात को हवा चलने के चलते लग रहा था कि बारिश हो सकती है। निर्माणाधीन मकान की छत का काम अधूरा था।
अंदर पीओपी और अन्य सामान लग चुके थे। बारिश के चलते नीचे का सामान खराब न हो, इसलिए छत को तिरपाल से ढंक रहे थे। नम्रता भी वहीं खेल रही थी। वह अचानक खेलते-खेलते खुली छत में ढंकी तिरपाल पर कूदी और कोई कुछ समझे इससे पहले नीचे आ गिरी। गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई।
निजी अस्पताल वाले बोले-एक दिन के चालीस हजार लगेंगे
बताया जा रहा है कि नम्रता को घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए थे। यहां के डॉक्टरों ने कहा कि एक दिन का चार्ज 40 हजार रुपए लगेगा। इसके बाद परिजन उसे एमवाय लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved