
इंदौर (Indore)। लिव इन में रहने वाली युवती ने मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर युवती के पार्टनर सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है। छत्रीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंडीलपुरा में रहने वाली 30 वर्षीय रिया नगेले बाल्दा कालोनी में रहने वाले नीलांजन पटेल के साथ चार वर्षों से लिव इन में रह रही थी।
लिव इन में रहने के दौरान रिया को नीलांजन और उसके परिवार के सदस्य शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। नीलांजन और उसके परिवार द्वारा दी जा रही प्रताडऩा से तंग आकर रिया ने किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने मामले में नीलांजन, विधान, लक्ष्मी, राजू, दर्शन, विधिका, भावना पटेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved