img-fluid

पिता के साथ रहने वाली बच्ची का हो गया था अपहरण

March 19, 2024

  • अलग रहने वाले दंपति के विवाद ने पुलिस की नींद खराब कर दी

इंदौर। कल एक बच्ची के अपहरण की सूचना ने जूनी इंदौर पुलिस को परेशान कर दिया। बाद में पता चला कि बच्ची को उसकी मां लेकर चली गई थी। हालांकि पुलिस मां के पास से बच्ची को लेकर आई और उसके पिता को सौंपा। दरअसल जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित हरिजन कॉलोनी में रहने वाले दंपति के बीच विवाद चल रहा है। दोनों अलग रहते हैं। बच्ची हरिजन कॉलोनी में रहने वाले पिता के साथ रहती थी, जबकि बच्चा जावरा में रहने वाली मां के साथ रहता है। अगर माता-पिता को बच्चों से मिलना होता तो यह काम पुलिस की मौजूदगी में होता था।


कल हरिजन कॉलोनी में रहने वाले पिता ने जूनी इंदौर पुलिस को सूचना दी कि उसकी बच्ची का अपहरण हो गया। इस पर पुलिस अलर्ट हुई और बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन बाद में पता चला कि बच्ची को उसकी मां लेकर गई है। बच्ची की मां ने धार पुलिस को इसकी सूचना भी दी है। जूनी इंदौर पुलिस की टीम बच्ची को इंदौर लाई और पिता को सौंपा। इस मामले में दोनों पक्षों का समझौता होने के चलते बाद में एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

Share:

  • एयर बलून ने बचाई जान, युवक युवतियों की कार घर में घुसी

    Tue Mar 19 , 2024
    बाल-बाल बची जान, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती इंदौर। एक कार अनियंत्रित होकर एक घर की रैलिंग में जा घुसी। घटना में घर की दीवार भी टूट गई। लोगों ने कार में सवार युवक-युवतियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि एयर बलून खुलने से युवक-युवतियों की जान बच गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved