
इंदौर। दुष्कर्म करने वाले पर युवती (girl) को अगवा (kidnapped) करने का आरोप लगाते हुए युवती के परिजन (family members) और हिंदूवादियों (Hinduists) ने विजय नगर थाने का घेराव किया।
घेराव करने वालों ने बताया कि कुछ माह पहले पीडि़ता नाबालिग थी, तब उसे फरदीन ने प्रेमजाल में फंसाया और दुष्कर्म किया। पीडि़ता कि शिकायत पर पुलिस केस भी दर्ज हुआ था। फरदीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। बाद में उसे जमानत मिल गई। पीडि़ता के पिता का कहना है कि 19 जुलाई को बेटी नौकरी के लिए घर से निकली थी। इसके बाद लापता हो गई। विजय नगर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज की। लेकिन उसकी तलाश नहीं की। परिजन ने आरोप लगाया था कि फरदीन ही उसे अगवा कर ले गया। घेराव के दौरान परिजन और हिंदूवादियों ने यही आरोप लगाया कि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो पीडि़ता अब तक मिल जाती।