
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) में पिछले कुछ सालों में जिन कलाकारों ने शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है उसमें से एक नाम रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का भी है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कम समय में ही बड़ा नाम कमाया है. पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो चाहें बॉलीवुड हो या फिर साउथ, रश्मिका मंदाना कई बड़े एक्टर्स के लिए लकी साबित हुई हैं और उनकी मौजूदगी में फिल्मों ने कमाई की ऊंचाइयां छुई हैं. इस फहरिश्त में छावा, एनिमल और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों को शामिल किया जा सकता है.
मगर अब द गर्लफ्रेंड के जरिए रश्मिका की असल परिक्षा है. इस फिल्म में वे लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं और फिल्म का सारा दारोमदार उन्हीं पर केंद्रित है. फिल्म की कमाई को लेकर अपडेट्स आ रहे हैं.आइए जानते हैं कि इस फिल्म का बजट क्या है और रिलीज के एक हफ्ते में इस फिल्म ने कैसी कमाई की है.
द गर्लफ्रेंड फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को जैसी डिसेंट स्टार्ट मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिल सकी है लेकिन फिल्म धीरे-धीरे अपनी कमाई को आगे बढ़ाती नजर आ रही है. फिल्म के लिए सिर्फ एक पॉजिटिव पॉइंट ये है कि इस फिल्म की कमाई हर दिन 1 करोड़ से ऊपर जा रही है. फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. उम्मीद तो यही है कि आगे ये फिल्म और अच्छा कलेक्शन करेगी और वीकेंड में इसकी कमाई में निखार देखने को मिलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो 7 दिन में इस फिल्म ने भारत में 11.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को विदेशों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये भी पॉजिटिव फैक्टर इस फिल्म के साथ मौजूद है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में दुनियाभर में 18 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं 7वें दिन की कमाई के आंकड़ों को अगर मिला लिया जाए तो इस फिल्म का कुल कलेक्शन 19.10 करोड़ रुपए का हो चुका है. जबकी इसकी कमाई में अभी 7वें दिन का ओवरसीज कलेक्शन जुड़ना बाकी है.
कुल मिलाकर ये फिल्म अभी भी अपने 42 करोड़ के बजट से काफी दूर है. अगर इसे अपने बजट से पार पाना है तो फिल्म को काफी अच्छा कलेक्शन करना होगा और वीकेंड को भुनााना होगा. नहीं तो फिल्म के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होने जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved