img-fluid

‘पंचायत’ सीरीज के प्रधान जी की लौकी हुई विश्व प्रसिद्ध, Priyanka Chopra ने फुलेरा से मंगाई ये चीज

July 11, 2025

डेस्क। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जो आजकल अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ से चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘पंचायत’ वेब सीरीज (Panchayat Web Series) के बहुचर्चित अभिनेता रघुबीर यादव उर्फ ‘प्रधान जी’ (Mr Pradhan) के साथ वीडियो कॉल पर बात की। उनके बीच हुई बातचीत का वीडियो भी सामने आया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क में प्रधान जी से एक खास चीज को भेजने को बोला है।


गुरुवार की रात प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इसमें ‘पंचायत’ फेम अभिनेता रघुबीर यादव उर्फ ‘प्रधान जी’ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बीच वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होती है। वीडियो की शुरुआत में प्रधान जी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का एक सीन मोबाइल पर देखते हैं। फिर वह कहते हैं, ‘सचिव जी, जरा देखिए तो, क्या धमाल मचाया है प्रियंका बिटिया ने। हम शुभकामनाएं दे देते हैं उनको।’ फिर वह वीडियो कॉल पर अभिनेत्री से जुड़ते हैं और उन्हें बताते हैं कि पूरे फुलेरा गांव को उन पर गर्व है।

आगे बातचीत में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘अरे तो इसी बात पर थोड़ी लौकी यहां भी भेज दीजिए ना, क्योंकि न्यूयॉर्क में कहीं नहीं मिलती।’ इस पर प्रधान जी ने एक्ट्रेस से लौकी भेजने का वादा करते हुए उन्हें अपना पता भेजने को कहा। इसके जवाब में प्रियंका ने ‘पंचायत’ के अंदाज में बोला, ‘देख रहा है बिनोद? हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है।’ इसके साथ ही अभिनेत्री ने प्रधान जी को ‘पंचायत 4’ का सबसे अहम किरदार बताया।

Share:

  • फॉक्सकॉन से चीनी विशेषज्ञों के लौटने से नहीं रुकेगा आईफोन उत्पादन, दावा- कंपनी के पास बैकअप प्लान तैयार

    Fri Jul 11 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) में आईफोन (Iphone) बनाने वाली ताइवनी कंपनी फॉक्सकॉन (Taiwanese Company Foxconn) के कई चीनी तकनीकि विशेषज्ञ हाल ही में वापस चीन (China) लौट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बीच केंद्र सरकार (Central Government) फॉक्सन के उत्पादन लक्ष्यों पर नजर रख रही है। एपल के पास इस समस्या से निपटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved