
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने रविवार को राज्य (State) के राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi) पर तीखा हमला बोला और उन पर विपक्ष (Opposition) से भी ज्यादा ओछी राजनीति (Petty Politics) करने का आरोप लगाया। सीएम ने राज्यपाल पर सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी की सरकार के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप भी लगाया। अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु ऐसी योजनाओं में देश में अग्रणी बन गया है।
एक सरकारी कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा ‘द्रविड़ मॉडल की सरकार ही देश को दिशा दिखाती है लेकिन कुछ शरारती तत्व इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘उन्हें विपक्षी दलों की बातों से कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि यह उनकी राजनीति है। लेकिन इनसे भी घटिया राजनीति कोई कर रहा है, और आप जानते हैं वो कौन है। वो राज्यपाल आर एन रवि हैं, जिन्हें केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है। आप जानते हैं कि वो राजभवन से क्या करते हैं, द्रमुक सरकार और द्रमुक के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। वो द्रविड़म का अपमान करेंगे, विधेयकों को मंजूरी नहीं देंगे, तमिल गान का अपमान करेंगे और तमिलनाडु के छात्रों को बदनाम करेंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved