मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) ने अपने पालतू कुत्तों (Pet dogs) की वजह से तलाक ले लिया था। जी हां, उन्होंने 2016 में बड़े धूमधाम से कनाडा की ली एल्टन (lee Alton) से शादी की थी। मध्यप्रदेश के भोपाल में शाही समारोह रखा था। कुछ साल तक दोनों हंसी खुशी साथ रहे भी, लेकिन फिर दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि शादी के तीन साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
View this post on Instagram
एक्टर का नाम
इस एक्टर का नाम अरुणोदय सिंह है। अरुणोदय का जन्म 17 फरवरी 1983 को एमपी के सीधी में हुआ। अरुणोदय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के पोते हैं और अजय सिंह के बेटे। अरुणोदय ने साल 2009 में आई फिल्म ‘सिकंदर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘ये साली जिंदगी’, ‘जिस्म 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ और ‘मोहनजोदड़ो’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved