img-fluid

जल्‍द शुरू होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’, समय रैना के बारे में कृष्णा बोले…

March 01, 2025

मुंबई। कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) इस वक्त कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (‘Laughter Chefs 2’) में नजर आ रहे हैं। लोगों को उनका ये शो और उनकी कॉमेडी, (Comedy) दोनों बहुत पसंद आ रहे हैं। इसी बीच, कृष्णा ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद और अपने आने वाले कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो 3’ पर खुलकर बात की है।



समय रैना के बारे में क्या बोले कृष्णा?
रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा ने कहा, “समय रैना बहुत प्यारे इंसान हैं। उनके रोस्ट की सबसे अच्छी बात ये है कि वह सबकी बहुत इज्जत करते हैं। वे इंसान बहुत अच्छे हैं। वे हमारे शो पर भी आएंगे। मैं भी उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में जाने वाला था, लेकिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए मैं जा नहीं पाया। उन्होंने मुझे इन्वाइट किया था।”

‘मैं उनके शो में जाना चाहता हूं’
कृष्णा ने आगे कहा, “मुझे उनका शो बहुत पसंद है। अच्छा शो है। गाली गलोच, ठीक है भाई। उनके दर्शक अलग हैं, वे मजाक मस्ती के लिए करते हैं इसलिए लोग बुरा नहीं मानते। मैं उनके शो पर जाना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि जब उनका शो शुरू होगा तब मैं वहां रहूंगा।”

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन
कृष्णा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन का भी अपडेट दिया। कृष्णा ने कहा, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के आने की संभावना अप्रैल के बाद है क्योंकि अभी तक हमने इसकी शूटिंग खत्म नहीं की है। हम अभी भी इसकी शूटिंग कर रहे हैं। इसे अभी लॉन्च किया गया है।”

Share:

  • कर्नाटक कांग्रेस में कई नेता बन सकते हैं शिंदे, अंदरूनी कलह के बीच BJP का बड़ा दावा; क्यों हो रही चर्चा?

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्ली । कर्नाटक(Karnataka) में राजनीतिक सरगर्मी(Political stir) तेज हो गई है। बीजेपी ने बड़ा दावा(BJP made a big claim) करते हुए कहा है कि कांग्रेस के भीतर (Within the Congress)कई नेता ‘एकनाथ शिंदे’(Eknath Shinde’) बन सकते हैं और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार उनमें से एक हो सकते हैं। विपक्ष के नेता आर. अशोक ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved