
लखनऊ: लड़के-लड़कियां अक्सर अपनी शादी को लेकर कई सपने संजोते हैं. मगर, कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है कि शादी की शहनाइयों के बीच लात-घूसों की आवाज सुनाई देने लगती है. अब सोशल मीडिया पर जमकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. मगर ये किसी घराती या बराती का नहीं बल्कि खुद दूल्हा-दुल्हन का वीडियो है. इसमें स्टेज पर ही दूल्हा और दुल्हन के एक दूसरे के साथ लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही होती है. फिर दूल्हा आता है. जयमाला के दौरान दूल्हा अचानक दुल्हन को मिठाई खिलाने के पीछे पड़ जाता है. मगर, दुल्हन उसके हाथों मिठाई खाने से मना करती है. दूल्हा मानने को तैयार नहीं होता और वह दुल्हन को जबरदस्ती मिठाई खिलाने की कोशिश करने लगता है. इसके बाद दुल्हन का मूड खराब हो जाता है और गुस्सा हो जाती है. अगले पल ही दूल्हा जैसे ही दुल्हन के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, वैसे ही दुल्हन दूल्हे को एक जोरदार थप्पड़ लगा देती है. इससे दूल्हा तमतमा जाता है.
दुल्हन के थप्पड़ से दूल्हा भड़क जाता है और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. इस दौरान स्टेज पर मौजूद मेहमान हैरान परेशान हो जाते हैं कि ये अचानक हो क्या गया. कुछ रिश्तेदार बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मामला शांत नहीं होता. धीरे-धीरे यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि शादी में आए मेहमान भी असमंजस में पड़ जाते हैं कि यह कोई असली विवाद है या किसी तरह का प्रैंक फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है. मगर, सोशल मीडिया पर जरूर ये चर्चा का विषय बन गया है.
हालांकि, ये वीडियो काफी पुराना है. मगर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया गया है. @gharkekalesh नाम के अकाउंट से साझा किए गए वीडियो पर लगातार कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों ने इस वीडियो को असली घटना बताया. लोगों का कहना है कि ये उत्तर प्रदेश की घटना है. तो वहीं, कई अन्य लोगों ने इसे एक मजेदार प्रैंक बताया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved