
नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी’(Big Boss OTT) कंटेस्टेंट राकेश बापट (Rakesh Bapat) और शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी नज़दीकियां देखी जा रही थीं, लेकिन अब दोनों के बीच दरार आने लगी है। राकेश बापट (Rakesh Bapat) और शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) के बीच इन दिनों काफी झगड़े हो रहे हैं आलम ये है कि दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे। 9 सितंबर को दिखाए एपिसोड में राकेश बापट (Rakesh Bapat) ने नेहा भसीन से कहा कि वो उनका मैसेज शमिता को दे दें कि वो इसलिए शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) से बात नहीं कर रहे क्योंकि वो उनका एनज़ाइटी लेवल नहीं बढ़ाना चाहते। नेहा जाकर शमिता को राकेश का मैसेज दे देती हैं।
इसके बाद बिग बॉस दिव्या को छोड़कर सभी घरवालों को टास्क देते हैं। इस टास्क में शमिता और प्रतीक के बीच धक्का मुक्की हो जाती हैं और शमिता गिर जाती हैं।इसके बाद बाथरूम एरिया में राकेश, शमिता और नेहा को समझाते हैं कि कल वो इसी स्ट्रेंथ की बात कर रहे थे इसलिए उन्होंने प्रतीक को नॉमिनेट किया था। ये सुनकर शमिता बुरी तरह बिखर जाती हैं और राकेश पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगती हैं। शमिता, राकेश से कहती हैं कि ये जानने की बजाय कि उनके कहीं चोट तो नहीं वो उल्टा प्रतीक के लिए अपनी बात साबित करने में लगे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved