img-fluid

शाम तक निर्वाचन अधिकारियों के स्वागत में सजधज कर तैयार हुआ हॉल

October 12, 2023

  • कंट्रोल रूम अव्यवस्थित… कलेक्टर ने फटकारा
  • बैठक व्यवस्था से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी सहित नेमप्लेट लगाने के निर्देश, हर क्षेत्र का नक्शा हो चस्पा

इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग द्वारा इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की समीक्षा के लिए अधिकारियों को इंदौर भेजा गया है। अधिकारियों के आने की सुगबुगाहट के बाद कंट्रोल की व्यवस्था जांचने पहुंचे कलेक्टर ने अव्यवस्थाएं देख अधिकारियों को खूब फटकारा। शाम तक निर्वाचन अधिकारियों के स्वागत के लिए हॉल जहां सजधज कर तैयार हो गया, वहीं बैठक व्यवस्था से लेकर कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने सहित नेमप्लेट लगाने का काम भी किया गया।

इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपचुनाव आयुक्त अजय भादू व राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के स्वागत में कलेक्टर ने कलेक्टर परिसर सहित कंट्रोल रूम और एकल खिडक़ी को सज धजकर तैयार करा दिया है। कल सुबह दौरे के दौरान अव्यवस्थाएं देख कलेक्टर अधिकारियों पर भडक़े। उन्होंने कहा 39 दिन तक जिस हॉल में बैठना है, वहां व्यवस्थाएं तो ठीक रखो। शाम तक अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में जहां कालीन बिछा दिए, वहीं पर्दे, एसी और सोफों से पीठासीन अधिकारियों के लिए रूम की सजावट भी की गई। ज्ञात हो कि चुनाव की घोषणा होते ही कंट्रोल रूम के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर नजर रखी जाती है व इसके लिए विभाग ने 51 कर्मचारियों सहित चार अधिकारियों की तैनाती की है। यहां 24 घंटे तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों सहित कर्मचारियों के लिए भी बैठक व्यवस्था सुविधाजनक बनाने के लिए भी पहल की है।

हर क्षेत्र का नक्शा होगा चस्पा
कंट्रोल रूम में दिनभर में पहुंचने वाली शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ क्षेत्र की जानकारी भी तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को होना चाहिए, जिसके लिए कलेक्टर ने 9 विधानसभाओं के नक्शे भी उक्त हॉल में चस्पा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खुद एक नक्शा उठाकर लगाकर अधिकारियों को दिखाया। तैनात अधिकारियों के अनुसार देर शाम तक 8 शिकायतें मिली हैं, जिनका निराकरण कर दिया गया है। हालांकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नेता की शिकायत का 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर कर्मचारियों पर भडक़ते नजर आए।

अनुमति कक्ष की भी दशा बदली
गरबा पंडालों के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की अनुमति के लिए बनाई गई एकल खिडक़ी की अव्ययवस्थाओं पर भी कलेक्टर की गाज गिरी। कल सुबह से मिले आवेदनों की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए देर शाम तक एकल खिडक़ी की व्यवस्थाओं को हाईटेक और सुविधाजक बनाया गया है। देर शाम तक 89 से अधिक अनुमतियों के आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें अधिकतर नवरात्रि के दौरान गरबों की अनुमतियों के प्रकरण हैं।

Share:

  • 67 विधायक अटके, 50 के कट सकते हैं टिकट

    Thu Oct 12 , 2023
    भोपाल। मप्र में भाजपा (BJP) ने 3 विधायकों (MLA) के टिकट काट दिए हैं। 67 मौजूदा विधायकों के टिकट पर तलवार लटक गई है। इनमें से एक मंत्री यशोधराराजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje Scindia) ने चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है, जबकि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शेष 65 विधायकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved