img-fluid

1 दिसम्बर को सुबह राजबाड़ा से गांधी हॉल तक जागरण रैली निकालेगा हेल्थ विभाग

November 28, 2025

इंदौर। जिला स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को सुबह 8 बजे राजबाड़ा से गांधी हाल तक एड्स के खिलाफ जागरूकता के लिए जन जागरण रैली निकालेगा। इसके अलावा 1 तारिक से 7 तारिक तक एड्स जागरूकता सप्ताह मनाएगा।

सीएमएचओ डाक्टर माधव हसानी ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम इंदौर के अधिकारी डॉक्टर शैलेन्द्र जैन के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य विभाग इंदौर में एड्स नियंत्रण से जुड़े शासकीय अर्ध शासकीय कर्मचारी, रेड रिबन क्लब ,सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स के अलावा लगभग 1000 स्वास्थ्य और एनजीओ कार्यकर्ता , 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर सुबह 8 बजे राजबाड़ा से गांधी हाल तक जन जागरूकता रैली निकालेंगे । इस रैली में एड्स जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन लिखी तख्तियां, पोस्टर, बैनर, प्रदर्शन के अलावा बैटरी माइक पर जागरण सम्बन्धित नारे लगाए जाएंगे।


इंदौर में एड्स सम्बन्धित कार्यक्रम के अंतर्गत 70 हजार से ज्यादा जांचे
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के दौरान शहर से लेकर जिले में इस साल 2025 में जनवरी से पिछले माह अक्टूबर तक 34208 सामान्य पुरुषों और 36 हजार 182 गर्भवती महिला यानि कुल 70 हजार 390 महिला और पुरुषों की जांच की गई।

इंदौर में मौजूद है एड्स के 519 मरीज
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के जिला अधिकारी डाक्टर जैन के अनुसार इंदौर शहर सहित जिले में 519 एड्स के मरीज है जिनका नियमित इलाज जारी है । इसमे 496 सामान्य मरीज और 23 गर्भवती महिला मरीज है। यह सभी मरीज नियमित इलाज के चलते अन्य लोगो की तरह जीवन यापन कर रहे है।

Share:

  • सरहदों की हदों को लांघते दुश्मनों से नजरें न चुराओ... पाकिस्तान को छोड़ो चीन से निपटने की जुगाड़ भिड़ाओ...

    Fri Nov 28 , 2025
    चीन (China) हमें आंखें दिखा रहा है… हमारे पड़ोसी मुल्कों को बंधुआ (bonded) बनाकर हमारे खिलाफ भडक़ा रहा है… हमारी सरहदों में घुसा जा रहा है… हम पाकिस्तान (Pakistan) की दुश्मनी के राग अलाप रहे हैं और चीन की चालों से नजर फिरा रहे हैं… वो अरुणाचल को अपना बताता है… भारत से चीन गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved