img-fluid

सूरज की बढ़ी तल्खी, गर्म हवा का हुआ अहसास, रात में भी ठंडक घटी

March 15, 2022

  • पश्चिमी राजस्थान के तपने से बदला मौसम, डेढ से दो डिग्री और आएगा तापमान में उछाल

भोपाल। राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं से शहर का मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं, क्योंकि तीन दिनों तक पश्चिम राजस्थान में लू चलने के आसार हैं, जिससे प्रदेश का भी मौसम प्रभावित होगा। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आना बंद हो गए हैं। इस कारण मौसम प्रभावित नहीं हो पा रहा है। राजस्थान में प्रति-चक्रवात बन गया है। इस चक्रवात की वजह से राजस्थान की गर्म हवा आ रही है। इससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन में ही ऐसा लगना लगा कि अब गर्मी आ चुकी है, क्योंकि दिन व रात में तापमान बढ़ चुके हैं। सामान्य से ऊपर पहुंच गए हैं।



दो दिन में ही बदला मौसम
प्रदेश में दो दिन में ही मौसम काफी बदल गया है। यानि दो दिन में ही गर्मी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी एक सप्ताह में अंचल में अच्छी खासी गर्मी पडऩे लगेगी। सोमवार को गर्म मौसम इस तरह का था कि दोपहर में जो लोग निकल रहे थे, उन्हें हल्का पसीना भी आ रहा था। इससे साफ है कि अब धीरे धीरे तापमान बढ़ रहा है और दिन में तेज धूप पड़ रही है।

Share:

  • पूरे नौ दिन मनाई जाएगी इस बार नवरात्र

    Tue Mar 15 , 2022
    इस बार 2 से 11 अप्रैल के बीच में नवरात्र मनाई जाएगी भोपाल। इस साल चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, जो 11 अप्रैल तक चलेंगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष स्थान है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्र पूरे नौ दिन मनाई जाएगी। इस साल किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved