img-fluid

मृतक के जीपीएफ का जल्द निराकरण करने हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

February 05, 2023

जबलपुर। मृतक कर्मचारी का जीपीएफ देय हो तो 30 दिन के भीतर उसका भुगतान करो, यह निर्देश मप्र उच्च न्यायालय ने सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग को दिए हैं। जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने सहायक आयुक्त इस संबंध में प्रमुख महालेखा ग्वालियर और वरिष्ठ लेखा अधिकारी से 15 दिन के भीतर जानकारी प्राप्त करने कहा है कि यदि मृतक कर्मचारी के जीपीएफ का भुगतान नहीं किया गया हो, तो आवेदक को 30 दिन में भुगतान करें।


न्यायालय ने मृतक कर्मी की पत्नी को कहा है कि वह सहायक आयुक्त को नया आवेदन दें। बालाघाट की रहने वाली मालती हिरकाने की तरफ से अधिवक्ता सुशील मिश्रा ने बताया कि याचिकाकर्ता का पति सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ थे, 7 जनवरी 2012 को उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद याचिकाकर्ता ने जीपीएफ की राशि पाने के लिए विभागीय अधिकारियों और महालेखा कार्यालय में कई बार आवेदन दिए, लेकिन अधिकारियों ने याचिकाकर्ता के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की।

Share:

  • यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही

    Sun Feb 5 , 2023
    चालान का भुगतान न करने वालों के होंगे ड्राइविंग लाइसेंस रद्द जबलपुर। सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा नागरिकों को यातायात के नियमो का पालन करान के लिए आईटीएमएस सिस्टम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आईटीएमएस सिस्टम के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन न करने वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved