उज्जैन। बेटमा पुलिस ने जुए के ऐसे अड्डे पर छापा मारा है, जिसमें पूरे लॉकडाउन में जुए की महफिले सजती थी और इंदौर सहित आसपास के गांवों के लोग यहां जुआं खेलने जाते थे। बेटमा पुलिस ने बताया कि इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट पर कई दिनों से जुआं चलने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो एक हाल के ऊपर करीब 29 जुआरी जुआ खेल रहे थे। दबिश के दौरान वहां भगदड़ मच गई और जुआरी इधर-उधर भागने लगे। पुलिस बड़ी टीम लेकर गई थी, जिसके चलते सभी को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 90 हजार नकदी और ताश पत्ते मिले है। बताया जा रहा है कि होटल का मालिक प्रशांत पूरे लॉकडाउन में यहां जुआ चलवा रहा था। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved