
उज्जैन। आज सुबह महाकाल पुलिस ने नगर निगम की गैंग के साथ रूद्रसागर इंटरप्रिटिशन सेंटर के सामने रहने वाले गुंडे के दो मंजिला मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जिसका मकान तोड़ा जा रहा है उस पर 17 से अधिक गंभीर अपराध हैं। इस दौरान भीड़ लग गई थी। महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्रसिंह गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमीन काला के मकान को तोडऩे की कार्रवाई आज सुबह शुरू कर दी गई। अमीन काला ने अपराधिक गतिविधियों के चलते रूदसागर इंटरप्रिटिशन सेंटर के समीप दो मंजिला मकान बनाया है और नगर निगम से जानकारी लेने के बाद पता चला है कि उक्त निर्माण कुछ समय पहले ही किया गया था। अमीन पर हत्या के प्रयास सहित 17 से अधिक गंभीर अपराधों के केस दर्ज हैं और वर्तमान में वह भैरवगढ़ जेल में बंद है।
सुबह महाकाल, नीलगंगा और कोतवाली थाना पुलिस बल की मौजूदगी में बदमाश के मकान को तोडऩा शुरू कर दिया गया था। इस दौरान क्षेत्र में आसपास के रहवासियों की भीड़ लगी रही और यहाँ से गुजरने वाले वाहन भी रुक-रुककर कार्रवाई को देखते रहे। पुलिस की कार्रवाई का विरोध आरोपी के परिजन करते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और मकान को तोडऩे की कार्रवाई जारी रखी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved