
लंदन। एक शख्स को पहली नजर में ही एक युवती से प्यार(Love) हो गया. दोस्ती रिश्ते (Relation) में बदल गई और शख्स ने उस लड़की से शादी(marriage) कर ली. हालांकि शख्स उस वक्त चौंक गया जब उसे पता चला कि जिस लड़की से उसने शादी की है वो एक चर्चित पोर्न स्टार (porn star) रही है.
यह मामला ब्रिटेन(Britain)का है. 34 साल की एमी क्रिस्टोफर्स (amy christophers) ने 26 साल के जोश(Josh) नाम के युवक से शादी कर ली. E4 शो में दोनों के आने से पहले एमी क्रिस्टोफर्स (amy christophers) कम बजट की कई एक्स-रेटेड फिल्मों में काम कर चुकी थी.
एमी क्रिस्टोफर्स (amy christophers) ने “ब्रांडी ब्रेवर” नाम का इस्तेमाल किया और कई एडल्ट फिल्मों (Adult films) में बतौर कलाकार काम किया. उसकी ऐसी एक्स रेटेड पहली फिल्म की शूटिंग तब हुई थी वो सिर्फ 25 साल की थी.
एमी के अतीत के बार में पता चलने पर उसके पति जोश के मित्र ने कहा, उसे (जोश) को इसी सप्ताह एमी की पृष्ठभूमि के बारे में पता चला. उनका कहना है कि वह पहले यह जानने में चूक गए. दोस्त ने कहा अब उसका विचार है कि हम “सभी का एक अतीत होता है”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved