
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक पत्नी ने पति को कु्ल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच विवाद उस वक्त हुआ जब पति ने दूसरी शादी की बात कही. इस पर शुरू हुआ विवाद शख्स की मौत पर खत्म हुआ. पति को मारने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी मिल गई है. वह फरार महिला का तलाश कर रही है. गौरतलब है कि कत्ल की यह वारदात मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना इलाके के नर्मदापुर खालपारा में हुई. यहां नईहारो नाम की महिला ने पति बलिराम मांझी की हत्या कर दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved