img-fluid

पति के थे बाहर अवैध संबंध, पकड़ा गया तो पत्नी की कर दी हत्‍या

December 24, 2025

जयपुर। राजस्‍थान जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र (Raisinghnagar police station area) में पत्नी की हत्या (Wife’s murder) कर शव पानी की डिग्गी में फेंकने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका को अपने पति के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसका वो लगातार विरोध कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर पति ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद में घटना को हादसा दिखाने के लिए शव को पानी की डिग्गी में फेंक दिया।

पहले पुलिस को भी लगा हादसे में हुई मौत
इस पूरे मामले का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दूहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि यह घटना 9 दिसंबर की है। प्रारंभ में महिला की मौत को डूबने से हुई मौत बताया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मृतका की मौत डूबने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए जांच की दिशा बदली।



हैवान पति ने पहले की पत्नी से मारपीट, फिर गला दबाकर मार दिया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी पति के एक युवती के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी मृतका को हो गई थी। मृतका लगातार इन संबंधों का विरोध कर रही थी और यही बात आरोपी को नागवार गुजर रही थी। 9 दिसंबर को हुए विवाद के दौरान आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने की नीयत से शव को पानी की डिग्गी में फेंक दिया गया।

मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाप्रभारी महावीर प्रसाद व पुलिस टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Share:

  • शुरू होने जा रहा रियलिटी शो का बाप 'THE 50' ? ये सेलेब्रिटीज हो सकते है शो का हिस्सा!

    Wed Dec 24 , 2025
    मुंबई। जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर एक और धमाकेदार रियलिटी शो (reality show) शुरू होने जा रहा है जिसका प्रमोशन बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के फिनाले के वक्त ही शुरू कर दिया गया था। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के बाद से अगर आप भी किसी टक्कर के रियलिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved