
शिवमपुरी कॉलोनी में भी मकान का अवैध निर्माण तोड़ा निगम अमले ने
इन्दौर। आचार संहिता (Code conduct) खत्म होने के बाद अब निगम (Corporation) ने अपने बंद पड़े कार्रवाइयों के अभियान फिर शुरू कर दिए हैं। आज सुबह शिवमपुरी (Shivampuri) में मकान के अवैध हिस्सों को तोड़ा गया, जबकि दोपहर में विजयनगर थाने के सामने आईडीए की जमीन पर खुली अवैध चौपाटी (illegal chowpatty) को हटाने की कार्रवाई पुलिस बल के साथ की जाएगी। यहां कई दुकानें चल रही हैं और नोटिसों के बावजूद दुकानदार वहां से हटाने को तैयार नहीं हुए।

नगर निगम की टीम ने आज सुबह-सुबह भोलाराम उस्ताद मार्ग के समीप शिवमपुरी कॉलोनी में बनाए गए मकान के अवैध हिस्से ढहाने की कार्रवाई की। कई लोगों ने अवैध मकान को लेकर शिकायत की थी। दूसरी ओर आज नगर निगम का अमला पुलिस बल के साथ विजयनगर थाने के सामने आईडीए के खाली पड़े मैदान में लगने वाली अवैध चौपाटी को हटाने की कार्रवाई करेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसके पहले वहां के दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि वे हट जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी। आज नगर निगम का अमला पुलिस बल के साथ लेकर कार्रवाई करने जाएगा। पूर्व में भी वहां से दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ था और धीरे-धीरे फिर से वहां चौपाटी लगने लग गई थी।
अब बाजारों में भी चलेगी मुहिम
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर के प्रमुख बाजारों में फुटपाथ और सडक़ों तक किए गए कब्जों को भी हटाने की कार्रवाई एक, दो दिनों में शुरू की जाएगी। पिछले कई दिनों से बाजारों में अभियान आचार संहिता के चलते बंद पड़ा हुआ था। अब फिर से पुलिस बल के साथ कई चिन्हित स्थानों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved