img-fluid

शाहरुख-रणबीर की फिल्मों पर पड़ा धुरंधर का असर, फैंस के लिए डबल धमाका!

January 03, 2026

नई दिल्ली । रणवीर सिंह(Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस(box office powerhouse) पर धमाका कर रही है। इसके साथ ही फैंस मार्च में आने वाले दूसरे भाग का भी इंतजार कर रहे हैं। अब इस बीच ताजा खबर आ रही है कि रणबीर कपूर-विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म लव एंड वॉर और शाहरुख खान स्टारर किंग(ShahRukKhanstarrer King) को भी दो भागों रिलीज किया जा सकता है। धुरंधर एक बड़े बजट की फिल्म थी ऐसे में मेकर्स ने अपना बजट और प्रॉफिट निकालने (making a profit)के लिए दूसरा भाग धुरंधर के रिलीज के करीब चार महीने बाद लाने का फैसला किया था। अब दूसरे मेकर्स भी इसी रास्ते पर चलने का विचार कर रहे हैं।

किंग और लव एंड वॉर दो भागों में होगी रिलीज?
बॉलीवुड हंगामा ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से ये जानकारी दी है कि शाहरुख खान की किंग और रणबीर-विकी की लव एंड वॉर को दो भागों में रिलीज करने पर बातचीत चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि किंग और लव एंड वॉर दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं। मेकर्स ने पेपर पर जितना खर्चा लिखा शूटिंग के दौरान उससे ज्यादा खर्च हो चुका है। ऐसे में शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों को 6 महीने के अंतराल में रिलीज करने का विचार का रहे हैं।
रिलीज की प्लानिंग
रिपोर्ट में बताया गया है कि लव एंड वॉर के पहले भाग को अगस्त 2026 और दूसरे भाग को जनवरी 2027 में रिलीज करने पर विचार किया गया है। वहीं शाहरुख खान की किंग का पहला भाग सितंबर 2026 और दूसरा भाग मार्च 2027 में थिएटर में रिलीज हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म को दो भागों में बांटने के लिए मेकर्स के पर उतना फुटेज होना चाहिए। मेकर्स फिलहाल इस पर विचार कर रहे हैं।

 


 

कई फिल्में दो भागों में हो सकती हैं रिलीज
धुरंधर की वजह से कई मेकर्स अपनी लंबी कहानी को दो भागों में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। इस्ससे सिर्फ सैटेलाइट और डिजिटल कमाई में फायदे के साथ मेकर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का अधिक समय मिलेगा। फिलहाल किंग और लव एंड वॉर को आधिकारिक रिलीज डेट का इंतजार हो रहा है।

Share:

  • रोते हुए बनी थी ‘संदेशे आते हैं’ की अमर धुन, अनु मलिक के जज़्बातों को जावेद अख्तर के शब्दों ने बनाया इतिहास

    Sat Jan 3 , 2026
    नई दिल्ली। बॉर्डर फिल्म(film Border) का गीत ‘संदेशे आते हैं'(Sandese Aate Hain) किसी की भी आंखों को नम(enough to bring tears) करने के लिए काफी है अनु मलिक(Anu Malik) ने जिस तरह इसे कंपोज(composed) किया, वो करते वक्त उनकी आंखों(his eyes) से भी आंसू(Tears) बहने लगे थे. लेकिन क्यों? आइए, इस आइकॉनिक गाने(iconicsong) की पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved