img-fluid

IMA Passing Out Parade: भारतीय सेना को मिलेंगे 491 युवा सैन्य अफसर

December 14, 2025

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (IMA ) में शनिवार को पासिंग आउट परेड (POP) का आयोजन किया जाएगा। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण करेंगे और पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी लेंगे।

वह दिसंबर 1984 में आइएमए से पास आउट हुए थे। अब 41 साल बाद वह उसी ऐतिहासिक मैदान पर बतौर रिव्यूइंग अफसर लौट रहे हैं।



525 कैडेट होंगे पासआउट, 491 भारतीय कैडेट
अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह परेड शुरू होगी। इसके बाद होने वाली पीपिंग और ओथ सेरेमनी के साथ ही कुल 525 आफिसर कैडेट सेना में शामिल होंगे। इनमें से 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे।

साढ़े 66 हजार से अधिक सैन्य अफसर देने का गौरव
भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना एक अक्टूबर 1932 को हुई थी। अकादमी के पहले बैच से 40 कैडेट पास आउट हुए थे।

पिछले नौ दशक में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता कई गुणा बढ़ा दी है। खास बात यह है कि जुलाई से यहां महिला कैडेटों का भी प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। शनिवार की परेड के साथ ही आइएमए के नाम देश-विदेश की सेनाओं को साढ़े 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को दिए गए करीब तीन हजार सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अकादमी परिसर और आसपास सेना के जवान तैनात हैं। बाहरी सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस संभालेगी।

Share:

  • हम आखिरी पीढ़ी हैं AI पर Microsoft इंडिया हेड का बड़ा दावा, जॉब्स को लेकर चेतावनी

    Sun Dec 14 , 2025
    डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) जॉब्स (Jobs) छीन लेगा या नहीं. इस सवाल पर Microsoft India और South Asia के प्रेसिडेंट पुनीत चंदोक (Puneet Chandok) ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि हम आखिरी पीढ़ी हैं जो स्टेबल और लॉन्ग-टर्म करियर का एक्सपीरियंस कर रही है. AI नौकरियां खत्म नहीं करेगा, बल्कि उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved