img-fluid

भारतीय टीम को नहीं मिलेगी असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जानिए वजह

November 03, 2025

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup) जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया को चमचमाती वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली लेकिन आपको बता दें ये ट्रॉफी भारतीय टीम से वापस ले ली जाएगी और इसकी वजह है आईसीसी का नियम.आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली किसी भी टीम को असली ट्रॉफी नहीं दी जाती. इसकी बजाए उन्हें डमी या रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है. असली ट्रॉफी उस वक्त मिलती है जब अवॉर्ड सेरेमनी हो, फोटोशूट के बाद वो वापस आईसीसी के पास चली जाती है.

आईसीसी ने 26 साल पहले एक नियम बनाया था जिसके मुताबिक जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी जाएगी और वो उसे फोटो सेशन और विक्ट्री परेड में इस्तेमाल करेगी लेकिन इसके बाद उसे वो वापस लौटानी होगी. आईसीसी विजेता टीम को डमी ट्रॉफी देती है जो बिल्कुल असली जैसी होती है. उसमें सोने और चांदी का इस्तेमाल भी होता है. बता दें असली ट्रॉफी को आईसीसी के दुबई हेडक्वार्टर में रखा जाता है. ये ट्रॉफी को चोरी होने या नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए किया जाता है.


महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी की बात करें तो इसका वजन 11 किलो है. इसकी ऊंचाई लगभग 60 सेंटीमीटर है. ये चांदी और सोने से बनी है. इसके तीन कॉलम चांदी के हैं जो स्टंप और बेल्स के आकार के हैं. वहीं इसका टॉप गोल सोने का ग्लोब है. इस ट्रॉफी पर अबतक के विजेताओं के नाम भी उकेरे हुए हैं. इस बार भारत का नाम पहली बार इस ट्रॉफी में जुड़ा है. महिला वर्ल्ड कप के अबतक 13 एडिशंस हुए हैं जिसमें 7 बार ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना है. 4 खिताब इंग्लैंड ने जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड और भारत के नाम एक-एक खिताब है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में खेले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना पाई. फाइनल में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली, उन्होंने दो विकेट भी लिए. फाइनल में शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दीप्ति शर्मा ने भी कमाल दिखाते हुए 58 रन भी बनाए और 5 विकेट भी झटके. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लॉरा वुलवार्ट ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन बनाए लेकिन वो टीम को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना सकीं.

Share:

  • बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    Mon Nov 3 , 2025
    शिवहर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी (NDA Government will be formed again in Bihar) । केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ बताया है। बिहार के चंदौली में रैली को संबोधित करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved