
सोनिला मिमरोट भाटिया के नेतृत्व में MIG थाना पहुँची महिला कांग्रेस, ज्ञापन सौंपा, पोस्टर दहन किया
इंदौर. रतलाम (Ratlam) में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंत्री (BJP minister) विजय शाह (Vijay Shah) द्वारा लाड़ली बहनों (laadalee bahanon) के लिए प्रयुक्त आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं स्त्री-विरोधी शब्दों के विरोध में आज इंदौर शहर महिला कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद दर्ज कराया।
प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस एवं वार्ड क्रमांक 45 की पार्षद श्रीमती सोनिला मिमरोट भाटिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता MIG थाना पहुँचीं, जहाँ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह के विरुद्ध FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर सोनिला मिमरोट भाटिया ने कहा कि “लाड़ली बहना योजना प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ी है। एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए इस तरह की अमर्यादित भाषा निंदनीय ही नहीं, बल्कि संविधान और कानून का खुला उल्लंघन है। महिला कांग्रेस इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”
ज्ञापन सौंपने के पश्चात महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्री विजय शाह के पोस्टर का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी के माध्यम से महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र FIR दर्ज कर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में रहते हुए उग्र आंदोलन, धरना-प्रदर्शन एवं न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved