img-fluid

दारोगा को हुई थी उम्रकैद, 10 साल बाद वापस मिली वर्दी तो छलके आंसू

August 09, 2025

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक दरोगा (Inspector) को एक वकील (Lawyer) की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जब उन्होंने हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें जमानत (Bail) मिल गई. इसके बाद दरोगा ने 10 साल बाद जब फिर से वर्दी पहनी तो उनकी आंख से आंसू छलक पड़े. वकील की हत्या की घटना साल 2015 में हुई थी, जिसके बाद अब उनकी दोबारा से तैनाती हुई है.

ये मामला साल 2015 में शुरू हुआ था, जब 11 मार्च का दिन था और प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट के पास दरोगा शैलेंद्र सिंह की वकील नबी अहमद के साथ बहस हो गई थी. इसी बहस के बीच गोली चल गई थी. इसमें वकील नबी अहमद की जान चली गई थी. इस मामले में दरोगा को सजा हुई और उन्हें जेल भेज दिया गया. दरोगा शैलेंद्र का केस कोई भी वकील लड़ने के लिए राजी नहीं था.

[relpopst]

साल 2022 में रायबरेली कोर्ट ने दरोगा शैलेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुना दी, साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी दरोगा पर लगाया. दरोगा के परिजनों की मांग पर ही उनके केस को रायबरेली में ट्रांसफर किया गया था. फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो वहां से उन्हें 2023 में जमानत मिल गई. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि दरोगा शैलेंद्र की सजा पर डबल बेंच ने रोक लगी दी.

अब जब उन्हें जमानत मिली तो उनकी पहली पोस्टिंग आगरा कमिश्नरेट में की गई. यहां उन्होंने 10 साल 5 महीने बाद वर्दी पहनी. जिस वक्त वकील की हत्या हुई थी. उस समय दरोगा शैलेंद्र प्रयागराज में शंकरगढ़ की नारीबारी चौकी पर तैनात थे. दरोगा शैलेंद्र आंबेडकर नगर में राजे सुल्तानपुर के गांव तिहाड़तपुर के रहने वाले हैं. वर्दी पहनकर भावुक हुए शैलेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Share:

  • फिर सुर्खियों में आमिर खान के भाई फैसल, एक इंटरव्यू में किए हैरान करने वाले खुलासे

    Sat Aug 9 , 2025
    मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Bollywood actor Aamir Khan) के भाई और मेला एक्टर फैसल खान (Actor Faisal Khan) हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। फैसल का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। पारिवारिक कलह और मुंबई में अकेले रहने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved